रायदीघी में कबूतर उड़ाने के दौरान छत से गिरे छात्र की मौत
कबूतर उड़ाने के दौरान एक छात्र की छत से गिर कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान रणदीप कयाल (15) के रूप में हुई है.
संवाददाता, कोलकाता.
कबूतर उड़ाने के दौरान एक छात्र की छत से गिर कर मौत हो गयी. मृतक की पहचान रणदीप कयाल (15) के रूप में हुई है. यह घटना रायदीघी थाना क्षेत्र के कुमरापाड़ा के पांचपुकुर मुंडापाड़ा इलाके में हुई. सूत्रों के अनुसार, रणदीप को कबूतर पालने और उड़ाने का शौक था.
शनिवार सुबह वह स्कूल नहीं गया और घर की छत पर कबूतर उड़ाने में व्यस्त था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया. परिजन और स्थानीय लोग तुरंत उसे रायदीघी ग्रामीण अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक स्थानीय दिलावर हुसैन स्कूल का नौवीं कक्षा का छात्र था. परिवार के अनुसार, रणदीप पढ़ाई में बहुत मेधावी था. उसकी मौत की खबर सुनकर स्कूल के छात्र-छात्राएं और शिक्षक भावुक हो उठे. पुलिस ने शव को डायमंड हार्बर पुलिस मोर्ग भेजा और अस्वाभाविक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे के समय रणदीप अकेला था या आसपास कोई मौजूद था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
