टीवी पर क्रिकेट मैच देखने से रोका तो किशोर ने दे दी जान
मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच भारत व आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. 17 साल का किशोर घर में टीवी पर मैच देख रहा था.
कोलकाता. मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच भारत व आस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. मैच को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. 17 साल का किशोर घर में टीवी पर मैच देख रहा था. शाम को घर के लोग उससे रिमोट लेकर बांग्ला सीरियल देखने लगे. इससे नाराज होकर किशोर ने अपने कमरे में जाकर फंदे से झूल कर जान दे दी. घटना मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज थाना क्षेत्र के जियातकुंडू गांव की है. मृतक किशोर का नाम बिट्टू कर्मकार बताया गया है.
परिवार के लोगों ने बताया कि शाम को सभी टीवी पर मैच देख रहे थे. लेकिन घर की महिलाओं ने टीवी सीरियल देखने के लिए उससे रिमोट ले लिया. बिट्टू बार-बार मैच देखने के लिए अनुरोध कर रहा था. इसे लेकर विवाद भी हुआ. गुस्से में वह अपने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.
घटना के बाद से परिवार के लोग टूट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
