नलहाटी में धंस गयी पत्थर खदान, पांच श्रमिकों की मौत

घटना की सूचना पाते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गये और बचाव कार्य शुरू कर दिया.

By SANJAY KUMAR SINGH | September 13, 2025 2:38 AM

प्रतिनिधि, बीरभूम

जिले के नलहाटी थाना अंतगर्त बनियार ग्राम पंचायत क्षेत्र की बहादुरपुर पत्थर खदान में शुक्रवार को धंसान होने से मलबे में दब कर पांच श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना से खदान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में घायलों को नजदीकी रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय खदान के अंदर कुल नौ श्रमिक काम कर रहे थे. घायलों में दो श्रमिकों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना की सूचना पाते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गये और बचाव कार्य शुरू कर दिया. डंपर चालक नजरुल शेख ने बताया कि दोपहर में खदान से पत्थर निकालते समय अचानक धंसान की घटना हुई. पुलिस ने चार मृतकों के नाम लाल बालू शेख, शमीउल मोल्ला, हजरत अली व रथू मंडल बताये हैं. ये सभी स्थानीय निवासी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है