13 लाख रुपये नहीं देने पर बेटे ने मां पर किया हमला

दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के उच्छेपोता इलाके में एक बेटे द्वारा अपनी मां पर हमला करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 7, 2025 2:04 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के उच्छेपोता इलाके में एक बेटे द्वारा अपनी मां पर हमला करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस के अनुसार, आरोपी बेटे का नाम कमलेश सरकार है. उस पर आरोप है कि उसने अपनी मां गीता सरकार के सिर पर वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़िता गीता सरकार ने थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि उनका बेटा लंबे समय से पैसों की मांग कर रहा था. कुछ दिन पहले घर की छत ढलाई के दौरान उन्होंने उसे तीन लाख रुपये की मदद दी थी. इसके बाद वह 13 लाख रुपये और मांगने लगा. जब गीता ने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया, तो कमलेश ने गुस्से में आकर उनके सिर पर प्रहार कर दिया. घटना के बाद घायल गीता सरकार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मां-बेटे के बीच काफी समय से पारिवारिक विवाद चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है