राज्य परिवहन विभाग के बेड़े में छह नयी वोल्वो बसें

इनमें से दो बसों में बायो-टॉयलेट की सुविधा भी होगी, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान अधिक सुविधा मिल सकेगी.

By GANESH MAHTO | September 3, 2025 12:56 AM

बसें पुरुलिया, आसनसोल, सिलीगुड़ी, बक्खाली, दीघा जैसी लंबी दूरी के रूटों पर चलेंगी कोलकाता. महानगर की परिवहन व्यवस्था लगातार आधुनिक हो रही है. हाल ही में नये मेट्रो रूटों की शुरुआत और एसी लोकल ट्रेनों के संचालन के बाद अब राज्य परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) अपने बस बेड़े को भी अत्याधुनिक बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा खरीदी गयी छह नयी 9600 सीरीज की वोल्वो बसों को जल्द ही सेवा में उतारा जायेगा. इनमें से दो बसों में बायो-टॉयलेट की सुविधा भी होगी, जिससे यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान अधिक सुविधा मिल सकेगी. इन बसों को दुर्गापूजा से पहले सेवा में लाने की योजना है. ये बसें मुख्य रूप से पुरुलिया, आसनसोल, सिलीगुड़ी, बक्खाली, दीघा और अन्य लंबी दूरी के मार्गों पर चलेंगी. प्रत्येक बस पूरी तरह वातानुकूलित होगी, जिसमें हीटिंग सिस्टम और बेहतर वेंटिलेशन की सुविधा होगी. बस में ड्राइवर और कंडक्टर को छोड़ कर कुल 43 सीटें होंगी. बायो-टॉयलेट से लैस बसों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यात्रियों को शौच के लिए बस के किसी विशेष स्टॉप पर रुकने की आवश्यकता नहीं होगी. इससे सफर और अधिक आरामदायक बन सकेगा. परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले हफ्ते बेंगलुरु स्थित वोल्वो कंपनी से चार नयी बसें राज्य में पहुंचेंगी, जिन्हें पूजा से पहले संचालन में लाया जायेगा. प्रत्येक बस की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये है, जबकि बायो-टॉयलेट वाली बसों की कीमत करीब 10 लाख रुपये अधिक है.गौरतलब है कि इस साल मई में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 9600 सीरीज की छह वोल्वो बसों की पहली खेप का उद्घाटन किया था. वे बसें करीब 9.5 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गयी थीं. हालांकि, उनमें शौचालय और पैंट्री जैसी सुविधाएं नहीं थीं, जिसके चलते वे निजी वोल्वो बस सेवाओं से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रही थीं. यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अब बायो-टॉयलेट जैसी सुविधाओं से युक्त नयी बसें उतारी जा रही हैं, जिससे सरकारी परिवहन सेवाएं निजी सेवाओं को बेहतर प्रतिस्पर्धा दे सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है