महिला होमगार्ड की मौत के मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाने की एक होमगार्ड की संदिग्ध हालात में मौत की जांच के लिए पुलिस ने एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 30, 2025 12:37 AM

आरोपी सब-इंस्पेक्टर सायन भट्टाचार्य घटना के बाद से है फरार

संवाददाता, कैनिंग.

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाने की एक होमगार्ड की संदिग्ध हालात में मौत की जांच के लिए पुलिस ने एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) का गठन किया है. छह सदस्यों वाली इस जांच टीम को बारुईपुर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रताप सेनगुप्ता लीड करेंगे.

दूसरी ओर, पुलिस सूत्रों ने बताया है कि होमगार्ड की मौत के आरोपी कैनिंग थाना के सब-इंस्पेक्टर सायन भट्टाचार्य घटना के बाद से फरार है. महिला होमगार्ड गुलजान परवीन मोल्ला उर्फ रेशमी मोल्ला का शव गत शनिवार शाम 6:30 बजे कैनिंग थाना के पुलिस क्वार्टर से बरामद किया गया था. शुक्रवार को उसकी बहन रुखशां खातून द्वारा फोन करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला, तो वह क्वार्टर पहुंची. वहां पर होमगार्ड का फंदे से लटकता शव देखा. होमगार्ड के परिवार का दावा है कि रेशमी ने आत्महत्या नहीं की है. उसकी हत्या की गयी है. परिजनों ने कैनिंग थाने के सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. हालांकि पुलिस ने अभी तक यह साफ नहीं किया है कि यह हत्या है या आत्महत्या. सोमवार को जिला पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अभी इससे ज्यादा कुछ कहना मुमकिन नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है