15 मई से 31 जुलाई तक बंद रहेगा सिरिटी बर्निंग घाट

महानगर के सिरिटी बर्निंग घाट को 15 मई से 31 जुलाई तक बंद रखा जायेगा. आवश्यक मरम्मत कार्य व अपग्रेडेशन की वजह से इस श्मशान घाट को इतने लंबे समय तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 14, 2025 2:13 AM

कोलकाता. महानगर के सिरिटी बर्निंग घाट को 15 मई से 31 जुलाई तक बंद रखा जायेगा. आवश्यक मरम्मत कार्य व अपग्रेडेशन की वजह से इस श्मशान घाट को इतने लंबे समय तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया है. कोलकाता नगर निगम की ओर से एक संबंध में नोटिस जारी किया गया है. ऐसे में इस बर्निंग घाट पर दाह संस्कार नहीं होगा. निगम की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया है कि श्मशान घाट के बंद रहने से आम लोगों को परेशानी होगी. जनता को होनेवाले इस असुविधा के लिए निगम ने खेद प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है