नौ को बर्दवान शहर में रैली निकालेंगे शुभेंदु
पश्चिम बंगाल सरकार और बर्दवान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आपत्तियों के बाद भाजपा ने बर्दवान शहर में आयाेजित होने वाली रैली की तारीख में बदलाव किया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार और बर्दवान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आपत्तियों के बाद भाजपा ने बर्दवान शहर में आयाेजित होने वाली रैली की तारीख में बदलाव किया है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में यह रैली निकाली जायेगी. पहले यह रैली पांच नवंबर को निकाली जाने वाली थी, लेकिन गुरुनानक जयंती के कारण भाजपा ने इसकी तारीख बदल दी है. मंगलवार को भाजपा की ओर से अदालत को बताया कि वे गुरुनानक जयंती के अवसर पर सिख समुदाय लोगों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थगित करने के लिए तैयार हैं. राज्य के वकील कल्याण बनर्जी ने कहा कि अगर नौ नवंबर को जुलूस निकाला जाता है तो अनुमति देने में कोई समस्या नहीं है. सोमवार को एकल पीठ ने भाजपा को सोदपुर में और पांच नवंबर को बर्दवान शहर में रैली आयोजित करने की अनुमति दी थी. मंगलवार को राज्य ने उस आदेश को चुनौती देते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजय पाल और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी सेन की खंडपीठ में अपील की. अदालत ने मंगलवार को सोदपुर की रैली के मामले में हस्तक्षेप नहीं किया, लेकिन बर्दवान शहर में आयोजित होने वाली रैली की तारीख में बदलाव का आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
