नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर किया 100 करोड़ की मानहानि का मामला
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है.
कोयला तस्करी के आरोपों को बताया मनगढ़ंत
संवाददाता, कोलकाताराज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है. यह मामला शुक्रवार को कोलकाता के अलीपुर जिला न्यायालय में दाखिल किया गया.क्या है मामला :
मुख्यमंत्री ने हाल ही में श्री अधिकारी पर कोयला तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि कोयला तस्करी से प्राप्त धन केंद्रीय गृह मंत्री तक पहुंचाया जाता है. मुख्यमंत्री के इन आरोपों को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने पहले उन्हें कानूनी नोटिस भेजते हुए 72 घंटे में आरोपों के समर्थन में सबूत पेश करने की मांग की थी. श्री अधिकारी का दावा है कि कानूनी नोटिस भेजे जाने के बावजूद मुख्यमंत्री की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. भाजपा विधायक ने कहा था कि यदि नोटिस का उत्तर नहीं मिला, तो वह अदालत का रुख करेंगे. अब उसी के तहत मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. शुभेंदु ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा उन पर लगाये गये कोयला तस्करी से जुड़े आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं. उन्होंने कहा कि इस बार यह लड़ाई अदालत में ही लड़ी जायेगी और वहीं इसका फैसला होगा. फिलहाल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
