साइबर फ्रॉड : गैंग को सिम व डेबिट कार्ड सप्लाई करने वाले गिरोह के सात सदस्य पकड़े गये

साइबर फ्रॉड गैंग को फर्जी सिम कार्ड, डेबिट कार्ड और पासबुक मुहैया कराने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 18, 2025 12:41 AM

संवाददाता, बैरकपुर.

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शनिवार रात टीटागढ़, रहड़ा और घोला थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर साइबर फ्रॉड गैंग को फर्जी सिम कार्ड, डेबिट कार्ड और पासबुक मुहैया कराने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम रूपम कविराज, सृजन मुखर्जी, संजय मलिक, मोहम्मद सरफराज आलम, आदित्य प्रसाद, एमडी शहाबुद्दीन और मोहम्मद इरफान हैं. पुलिस ने इनके पास से 12 स्मार्ट फोन, 26 नकली सिम कार्ड, एक पासबुक और पांच डेबिट कार्ड बरामद किये हैं. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार लोग मुख्य तौर पर साइबर फ्रॉड गिरोह को सिम कार्ड मुहैया कराने के साथ ही लोगों को ब्लैकमेल भी करते थे. गिरोह के सदस्य लोगों के चेहरों को एडिट करके अश्लील तस्वीरों में बदलकर ब्लैकमेल करते थे. फिर उनसे पैसे ऐंठते थे. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है