अपहरण के मामले में सात अरेस्ट अपहृत व्यक्ति मुक्त कराया गया
उत्तर 24 परगना के वासुदेवपुर थाने की पुलिस ने एक अपहरण के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और अपहर्ताओं के चंगुल से अपहृत व्यक्ति को मुक्त कराया.
संवाददाता, बैरकपुर.
उत्तर 24 परगना के वासुदेवपुर थाने की पुलिस ने एक अपहरण के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और अपहर्ताओं के चंगुल से अपहृत व्यक्ति को मुक्त कराया. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रलय दे, साधन साव, राम दास, सुजीत दास, अंजन मजूमदार, सुरजीत राय और विनय सरकार है. सोमवार को एक किडनैपिंग का मामला दर्ज किया गया. वासुदेवपुर थाने की पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की. कुछ ही घंटों में किडनैप हुए व्यक्ति को बचा लिया गया. कुल सात लोगों को गिरफ्तार करके मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने आरोपियों को दो दिनों की पुलिस रिमांड में भेजने का निर्देश दिया. बताया जाता है कि दस अनजान लोग एक फोर-व्हीलर और दो मोटरबाइक पर आये और वासुदेवपुर थाना के कमालपुर खालपाड़ा के रहने वाले मानस हैत को अचानक पीटते हुए उसे एक कार में उठाकर किडनैप कर ले गये. उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी बेबस होकर तुरंत पुलिस स्टेशन दौड़ी पहुंची. वासुदेवपुर थाने की पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज देखी गयी. अलग-अलग लोगों से पूछताछ की गयी. सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की गयी और टेक्निकल मदद ली गयी. टेक्निकल मदद और सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर जांच अधिकारी को जांच की दिशा मिली. मंगलवार सुबह होते-होते सरजीत दास समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया और किडनैप हुए व्यक्ति को बचा लिया गया. किडनैपिंग का कारण का पता लगाने के लिए बाकी लोगों की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
