महिला की क्षत विक्षत लाश मिलने से सनसनी

एक महिला की क्षतविक्षत लाश मिलने से इलाके में तेज हलचल मच गयी है. मृत महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 18, 2025 1:13 AM

कल्याणी. नदिया जिले के चाकदह थाना क्षेत्र में एक महिला की क्षतविक्षत लाश मिलने से इलाके में तेज हलचल मच गयी है. मृत महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों के अनुसार महिला की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास है. चाकदह थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. बुधवार सुबह बाजार जा रहे लोगों ने चाकदह थाने के अंतर्गत सुतार हाटखोला रोड के किनारे एक महिला का शव पड़ा देखा. लोगों का दावा है कि महिला का शरीर बुरी तरह कटा-फटा था और चारों ओर खून फैला हुआ था. शव देखते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत चाकदह थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पहले चाकदह स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्याणी स्थित जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल अस्पताल के पुलिस मुर्दाघर में भेज दिया गया. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई. पुलिस जांच में यह संभावना जतायी जा रही है कि महिला किसी दूसरे इलाके की हो सकती है और उसकी हत्या कहीं और कर शव को यहां फेंका गया है. महिला की पहचान के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन अब तक कोई भी उसे पहचान नहीं पाया है. पुलिस आसपास के थानों से भी संपर्क कर रही है, ताकि महिला की पहचान हो सके. पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है