सरसुना: कांस्टेबल की अस्वाभाविक मौत
सरसुना इलाके में किराये के कमरे में रह रहे कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल की अस्वाभाविक मौत हो गयी.
कोलकाता. सरसुना इलाके में किराये के कमरे में रह रहे कोलकाता पुलिस के कांस्टेबल की अस्वाभाविक मौत हो गयी. घटना सोनामुखी रोड में रविवार रात की है. मृतक का नाम संदीप सिंह बताया गया है. वह कोलकाता पुलिस के साउथ वेस्ट डिविजन (एसडब्लूडी) में डीआरओ विभाग में पोस्टेड थे. पिछले कुछ दिनों से वह इलाज के लिए मेडिकल छुट्टी पर थे. पुलिस सूत्र बताते हैं कि जिस मकान में किराये के कमरे में संदीप रह रहे थे, उनके मकान मालिक सतीश गुप्ता ने उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान बताया गया कि संदीप जिस कमरे में रहते हैं, उस कमरे के भीतर से काफी तेज दुर्गंध आ रहा है. पुलिस की टीम जब वहां पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंचे तो भीतर संदीप को अचेत हालत में पाया. तुरंत उन्हें विद्यासागर स्टेट जनरल अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. उनकी मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर, मौत से जुड़े कारणों का पता लगाने के लिए संदीप के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
