ममता आयें या ना आयें, मेट्रो चलती रहेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता में मेट्रो की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. परियोजना के उद्घाटन समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगी. रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने महानगर पहुंचने के बाद कहा कि ममता बनर्जी आयें या ना आयें, मेट्रो चलती रहेगी.

By BIJAY KUMAR | August 21, 2025 10:07 PM

कोलकाता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कोलकाता में मेट्रो की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. परियोजना के उद्घाटन समारोह में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं करेंगी. रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने महानगर पहुंचने के बाद कहा कि ममता बनर्जी आयें या ना आयें, मेट्रो चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि ये मेट्रो परियोजनाएं पश्चिम बंगाल के लोगों की बहुत लंबे समय से मांग थी, जिसे शुक्रवार को पीएम मोदी हरी झंडी दिखायेंगे. पीएम विकसित भारत देश की बात करते हैं, यह कैसे होगा. यह नहीं होगा कि एक राज्य तरक्की करे. अब अन्य राज्यों को भी इसी तरह से तरक्की करना होगा. गौरतलब है कि केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू गुरुवार को महानगर पहुंचे, वह शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेट्रो रेल के कार्यक्रम में शामिल होंगे. गुरुवार को एयरपोर्ट पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार व पूर्वी रेलवे और कोलकाता मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

विकास को लेकर राजनीति नहीं हो

उन्होंने कहा कि वहां किसी भी सरकार हो और कोई भी मुख्यमंत्री हो. उस राज्य का भी विकास होगा. यह ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी. उनकी सुविधाएं बढ़ेंगी. अगर पश्चिम बंगाल अगर चाहे, तो 10 ऐसे प्रोजेक्ट आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल के लोगों की फिक्र है.

उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं राजनीति का नुकसान राज्य को होता है. एक बार सरकार बनी, आप चीफ मिनिस्टर हो गये. अब इलेक्शन जब आयेगा 26 में या 29 में उस समय जो करना है, करें. लेकिन जो पांच साल आपको दिये गये हैं. आप डबल इंजन चलाइये ना. आप पीएम के साथ मिलकर बड़े से बड़े प्रोजेक्ट राज्य के लिए लेकर आयें. यह राजनीतिक लड़ाई नहीं होनी चाहिए. इस लड़ाई के कारण अपने राज्य का नुकसान कर दें. अब मेट्रो कल से चलेगी. ऐसा नहीं है कि ममता नहीं आयेंगीं, तो मेट्रो नहीं चलायेगी या लोग मेट्रो में नहीं बैठेंगे.

केंद्र व राज्यों को बड़े-छोटे भाई के रूप में मिल कर काम करना चाहिए

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू कहा कि केंद्र एक बड़ा भाई है और राज्य छोटे भाई की भूमिका में है. बड़े भाई से मदद नहीं, हक लेना है. उन्होंने कहा कि अभी तक तो उनके आने की कोई सूचना नहीं है. वह आयें या न आयें, मेट्रो को तो चलना है. दुनिया थोड़ी ही न रुकती है. जो आते हैं, वह भी चले जाते हैं इसलिए काम चलता रहता है. सूरज रोज निकलता है, छिपता है, फिर रुकता है. यह तो चलते ही रहता है. काम नहीं रुकना चाहिए. उन्होंने कहा : अगर कोई सोचे कि मेरी वजह से रुक जायेगा. यह संभव नहीं है. लोग उनको सुनाने भी आयेंगे, देखने भी आयेंगे और कल देखना कितना रंगारंग कलर के कल्चरल प्रोग्राम होंगे. आर्टिस्ट आ रहे हैं. वह इंटरएक्टिव इंटरनेशनल लेवल के आर्टिस्ट होंगे, जो प्रधानमंत्री के सामने परफॉर्म करेंगे, तो दुनिया में उनका कलर दिखेगा. आर्ट दिखेगा बंगाल का. यह तो खुशी होनी चाहिए प्रधानमंत्री तो देश के ही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है