सांतरागाछी : ट्रेन की दो बोगियां हुईं बेपटरी
सांतरागाछी के पास दो डिब्बे पटरी से उतर गये. उक्त घटना बुधवार रात को सांतरागाछी रेल यार्ड में हुई.
हावड़ा. सांतरागाछी के पास दो डिब्बे पटरी से उतर गये. उक्त घटना बुधवार रात को सांतरागाछी रेल यार्ड में हुई. ट्रेन के पटरी से उतरने की खबर मिलने के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. सांतरागाछी रेल यार्ड से एक एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भेजी गयी. ट्रेन के डिब्बों को लाइन पर चढ़ाने का काम युद्ध स्तर की मरम्मत कार्य शुरू हुआ. साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने कहा कि हावड़ा-सांतरागाछी रूट पर ट्रेनों की आवाजाही नॉर्मल है. साउथ ईस्टर्न रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात को पद्दोपुकुर स्टेशन से सांतरागाछी रेल यार्ड की ओर एक ट्रैक मेंटनेंस ट्रेन जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ. सांतरागाछी की ओर जाते समय बक्सरा लेवल क्रॉसिंग के पास ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गये. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. ट्रेन एक झटके के साथ अप लाइन पर रुक गयी. इस वजह से शालीमार और सांतरागाछी स्टेशनों के बीच ट्रेन का आना-जाना रुक गया. इससे साउथ ईस्टर्न रेलवे के खड़गपुर डिविजन में भी ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ.
हावड़ा-खड़गपुर लाइन पर ट्रेनें पहले से ही लेट चल रही हैं. मंगलवार की घटना के बाद, अप और डाउन दोनों लाइनों पर कई ट्रेनें धीमी गति से रवाना हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
