संदेशखाली में पुलिस टीम पर हमला मामले का मुख्य आरोपी तृणमूल कार्यकर्ता मूसा गिरफ्तार

Sandeshkhali News: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पुलिस टीम पर हमला मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तृणमूल कार्यकर्ता मूसा मोल्ला समेत 13 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है. मूसा के बड़े भाई और उसके 2 बेटों को पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार किया था.

By Mithilesh Jha | January 6, 2026 5:21 PM

Sandeshkhali News|Musa Mollah Arrest|बशीरहाट (उत्तर 24 परगना), मनोरंजन सिंह : उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में पुलिस की टीम पर हमला करने‌ और‌ पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले में फरार मुख्य आरोपी तृणमूल कार्यकर्ता मूसा मोल्ला को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संदेशखाली के हुलो पारा से मूसा मुल्ला को गिरफ्तार किया. मूसा की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में पकड़े गये आरोपियों की संख्या 13 हो गयी है.

मूसा के बड़े भाई समेत 3 की रविवार को हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले रविवार देर रात मूसा के बड़े भाई मुर्तजा मोल्ला और उसके 2 बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शुक्रवार की रात को ही पुलिस की टीम ने मूसा और उसके समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया था और 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. मूसा और उसके समर्थकों ने शुक्रवार की रात ही पुलिस की टीम पर हमला किया था.

तृणमूल कार्यकर्ता मूसा मोल्ला पर जमीन कब्जा करने का है आरोप

नजाट थाना क्षेत्र के बयारमोरी 2 नंबर ग्राम पंचायत के चुंचड़ा इलाके में तृणमूल कार्यकर्ता मूसा मोल्ला पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप है. वह शेख शाहजहां का करीबी है. शेख शाहजहां अभी जेल में है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हमला करने के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उसे गिरफ्तार किया था.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Sandeshkhali News: धारा 144 के बावजूद निर्माण करवा रहा था मूसा मोल्ला

मूसा और आइजूल गाजी के बीच एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. मूसा पहले आइजूल गाजी की 4 बीघा जमीन पर खेती करता था. बाद में उसने उसकी जमीन पर कब्जा कर उसे मछली पालन के लिए जलाशय में तब्दील कर दिया. जमीन विवाद का मामला कोर्ट पहुंचा. कोर्ट ने उस जमीन पर धारा 144 लगा दी. फिर भी मूसा वहां निर्माण करवा रहा था. कई बार नोटिस के बावजूद मूसा उस जमीन पर काम जारी रखा.

साथियों को बुलाकर मूसा ने पुलिस टीम पर करवाया था हमला

कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और मूसा को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची. मूसा को हिरासत में लेकर थाने के लिए पुलिस की टीम निकल ही रही थी कि मूसा ने अपने साथियों को बुलाकर पुलिस पर हमला कर दिया. पुलिस वाहन में तोड़फोड़ भी की गयी.

संदेशखाली में एक अधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी हुए थे घायल

इस हमले और तोड़फोड़ में एक अधिकारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये. भीड़ और गहमागहमी का फायदा उठाकर मूसा फरार हो गया. पुलिस ने उसी रात अभियान चलाकर 9 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. फिर रविवार देर रात 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया. मूसा पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. आखिरकार मंगलवार को पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे बशरहाट महकुमा अदालत में पेश किया है.

इसे भी पढ़ें

बंगाल चुनाव 2026 से पहले फिर चर्चा में संदेशखाली, मूसा मोल्ला की तलाश में जुटी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

संदेशखाली के लोगों के साथ नंदीग्राम, अत्याचार बर्दाश्त नहीं, शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर लगाए गंभीर आरोप