मतदाता सूची में रोहिंग्या या किसी भी विदेशी नागरिक का नाम न हो : शमिक

उन्होंने बताया कि यह बदलाव केवल सीमांत जिलों तक सीमित नहीं है, बल्कि कोलकाता के आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में भी धीरे-धीरे मुस्लिम बहुलता बढ़ती जा रही है.

By GANESH MAHTO | October 30, 2025 12:57 AM

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने बुधवार को सॉल्टलेक स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) और नागरिकता से जुड़े मसलों पर कड़ा रुख अपनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य में हालिया जनसंख्या रुझान विशेषकर कुछ इलाकों में मुस्लिम मतदाताओं की बढ़ती हिस्सेदारी चिंता का विषय है व विदेशी और अवैध प्रवासियों को मतदाता सूची से हटाने के लिए भाजपा सख्त कदम उठायेगी. श्री भट्टाचार्य ने दावा किया कि 2002 से अब तक हुई जनसंख्या वृद्धि के आंकड़ों में हिंदू व मुस्लिम आबादी के बीच जो अंतर आया है, वह चिंताजनक है और खासकर डायमंड हार्बर व जयनगर जैसे क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या असामान्य रूप से बढ़ी है. उन्होंने बताया कि यह बदलाव केवल सीमांत जिलों तक सीमित नहीं है, बल्कि कोलकाता के आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में भी धीरे-धीरे मुस्लिम बहुलता बढ़ती जा रही है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा : हमारा उद्देश्य मतदाता सूची में अवैध रूप से शामिल विदेशी नागरिकों की पहचान करना और उनका नाम हटाना है. उन्होंने कहा कि कोई भी विदेशी नागरिक, चाहे वह रोहिंग्या हो या अन्य किसी देश से अवैध रूप से आया हुआ प्रवासी, पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में नहीं रहेगा. जो मुस्लिम पश्चिम बंगाल के मूल निवासी हैं और विभाजन के समय यहीं रहे, जिनका आराध्य व सुख-दुःख इस प्रदेश के साथ जुड़ा है, उन पर भाजपा का कोई विरोध नहीं है. उन्होंने मनरेगा के संदर्भ में कहा कि भाजपा भी राज्य में 100 दिनों का काम लागू करने की इच्छुक है और लोगों ने इस संबंध में पार्टी से संपर्क किया है. श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार के हिसाब नहीं देती और राज्य में अनियंत्रित लालच व भ्रष्टाचार राज्य को नष्ट कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है