महानगर में सुबह सात से नौ बजे तक सड़क के किनारे पार्किंग पर रोक

सफाई कर्मियों की लगातार बढ़ती परेशानी को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने शहर में सड़क किनारे पार्किंग पर नयी पाबंदी लागू करने का फैसला किया है.

By SANDIP TIWARI | November 22, 2025 1:34 AM

कोलकाता. सफाई कर्मियों की लगातार बढ़ती परेशानी को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने शहर में सड़क किनारे पार्किंग पर नयी पाबंदी लागू करने का फैसला किया है. अब सुबह सात बजे से नौ बजे तक महानगर की किसी भी सड़क के किनारे वाहन पार्क करना प्रतिबंधित रहेगा. शुक्रवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के दौरान मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के कारण सफाई कर्मियों को ठीक से सफाई करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पार्किंग की वजह से कई स्थानों पर सड़कें पूरी तरह साफ नहीं हो पातीं. मेयर ने इस मामले में निगम आयुक्त सुमित गुप्ता को आवश्यक गाइडलाइंस जारी करने का निर्देश दिया है, ताकि नियम का पालन सख्ती से कराया जा सके. निगम का मानना है कि इस कदम से सुबह की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और शहर की सड़कों को साफ रखने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है