ओवरलोडेड वाहनों पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर सड़क जाम

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में सड़क पर ओवरलोडेड वाहनों पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 15, 2025 1:54 AM

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दांतन थाना क्षेत्र के राजनगर इलाके में सड़क पर ओवरलोडेड वाहनों पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. इससे इलाके में यातायात बाधित हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके से अवैध बालू के ओवरलोडेड डंपर से लेकर भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे इलाके की सड़क खराब और जर्जर हो रही है. इलाके में दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, इसलिए हम प्रशासन से इस सड़क से ओवरलोडेड वाहनों के गुजरने पर पाबंदी लगाने की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम से इलाके में यातायात बाधित हुआ. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची और हालात को काबू में किया. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में ओवरलोडेड वाहनों के चलने पर पाबंदी नहीं लगायी गयी, तो वे आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है