नाग मेले से लौटते वक्त सड़क हादसा, एक की मौत, दो घायल
दक्षिण 24 परगना के गंगासागर के पुरुषोत्तमपुर में चल रहे नाग मेले से लौटते समय भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी
स्कूटी अनियंत्रित होकर पलटी
संवाददाता, गंगासागर.
दक्षिण 24 परगना के गंगासागर के पुरुषोत्तमपुर में चल रहे नाग मेले से लौटते समय भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सागर थाना क्षेत्र के चकफुलडुबी राधागोविंद सेवा सदन के पास हुई. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर नाग मेला देखकर घर लौट रहे थे. रास्ते में स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में स्कूटी पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सागर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान गणेश बारिक के रूप में हुई है. अन्य दो घायल युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की खबर फैलते ही मृतक के परिवार और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी.
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में स्कूटी की रफ्तार अधिक होने की आशंका जतायी जा रही है, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि स्कूटी पर तीन लोग क्यों सवार थे और दुर्घटना के समय वाहन की गति कितनी थी. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. गंगासागर मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने हादसे के बाद दोपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से सतर्क रहने की अपील की है. सागर थाना क्षेत्र में निगरानी और सख्त किये जाने की बात भी पुलिस की ओर से कही गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
