विस चुनाव : मुख्य सचिव के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आज

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है.

By SANDIP TIWARI | November 22, 2025 1:21 AM

कोलकाता. अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने शनिवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलायी है. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत राज्य सचिवालय में जिलाधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे. दूरस्थ जिलों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार, बैठक का मुख्य एजेंडा चुनावी ढांचे को मजबूत करना, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (इवीएम) की उपलब्धता सुनिश्चित करना और उनकी तकनीकी तैयारियों की समीक्षा करना होगा. राज्य सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि चर्चा का केंद्र इवीएम परीक्षण प्रक्रियाओं, तकनीकी सहायता, लॉजिस्टिक सपोर्ट और सुरक्षा संबंधी पहलुओं पर रहेगा, ताकि चुनाव प्रक्रिया निर्बाध और सुरक्षित ढंग से संचालित हो सके. बैठक में चुनावी ढांचा, इवीएम तैयारी, तकनीकी संसाधन, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को एसआइआर प्रक्रिया फिलहाल स्थगित करने के लिए भेजे गये पत्र के बाद यह बैठक और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. मुख्यमंत्री ने दो बीएलओ की मौत और कई अधिकारियों के बीमार पड़ने की घटनाओं का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि एसआइआर के अतिरिक्त दबाव के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. ऐसी परिस्थितियों में प्रशासनिक तैयारी और समन्वय की समीक्षा को राज्य सरकार विशेष महत्व दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है