रिटायर्ड शिक्षिका को बंधक बना कर लूटा

चंदननगर में एक रिटायर्ड शिक्षिका को बंधकर बना कर लूटपाट करने से इलाके में सनसनी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 10, 2025 1:28 AM

प्रतिनिधि, हुगली.

चंदननगर में एक रिटायर्ड शिक्षिका को बंधकर बना कर लूटपाट करने से इलाके में सनसनी है. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम रिसड़ा विद्यातीर्थ गर्ल्स हाइस्कूल की रिटायर शिक्षिका बनानी भट्टाचार्य (75) घर पर अकेली थीं. उनकी नौकरानी सुलेखा गाइन काम के सिलसिले में पड़ोस के घर गयी थी.

इसी दौरान दो अपराधी घर में घुसकर शिक्षिका के मुंह पर सेलो-टेप बांध देते हैं. उनसे मारपीट करते हैं और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करते हैं. इसके बाद अपराधी ने शिक्षिका की हाथ की चूड़ी और गले का हार छीन कर फरार हो गये. खबर मिलने पर शिक्षका को चंदननगर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. घटना के बाद शिक्षिका दहशत में हैं. उन्होंने कहा : बदमाश मुझे सचमुच मार ही डालते. उनका चेहरा ढका हुआ था, किसी को पहचान नहीं पायी.

शिक्षिका की बहन जॉली चटर्जी ने बताया कि 2019 में जीजा के निधन के बाद से ही नौकरानी सुलेखा दीदी के साथ रहती हैं. सोमवार शाम वह काम पर बाहर थी. तभी घटना हुई. खबर मिलते ही वह दौड़ी आयी. नौकरानी सुलेखा गाइन ने बताया कि वह बचपन से मामी के साथ रहती है और अब शादी के बाद भी यहीं रहती है. घटना के समय वह दूसरे घर में काम कर रही थी. चिल्लाने की आवाज सुनकर वह दौड़ कर आयी और मामी को उस हालत में देखा. घर की अन्य कोई चीज नहीं छुई गयी, केवल गहने ही ले गये. पड़ोसी मैरी राय ने कहा कि वह भी दौड़ कर आयीं और दीदी को मुंह पर सेलो-टेप और खून निकलता देखा. सभी बहुत डरे हुए हैं. चंदननगर के एसीपी वन सोमनाथ बनर्जी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शिकायत के आधार पर जांच शुरू हो चुकी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है