तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के नतीजे घोषित, 93.72% पास
उच्च माध्यमिक . मेधा सूची में 69 विद्यार्थी, इनमें 55 छात्र रामकृष्ण मिशन के
पास प्रतिशत में लड़कियों की तुलना में लड़के अव्वल
कोलकाता. शुक्रवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा पर्षद की ओर से एचएस के तीसरे सेमेस्टर 2025-26 के नतीजे घोषित किये गये. एक संवाददाता सम्मेलन में काउंसिल के अध्यक्ष डॉ चिरंजीव भट्टाचार्य ने जानकारी दी कि इन नतीजों में पास प्रतिशत 93.72 रहा. परीक्षा में कुल 6,45,832 विद्यार्थी बैठे थे, जिनमें 285,167 लड़के और 360,665 लड़कियां थीं. पास होने वाले विद्यार्थियों में लड़कों की संख्या 2,67,522 और लड़कियों की संख्या 3,37,755 है. तीसरे सेमेस्टर में पास होने वाले कुल विद्यार्थियों की संख्या 6,05277 है. इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 93.81 रहा और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.65 रहा. अध्यक्ष ने बताया कि इस साल नये फॉर्मेट के एग्जाम में छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा. राज्य के पहले सेमेस्टर-बेस्ड उच्च माध्यमिक बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में लड़कियों की तुलना में लड़के आगे रहे. उच्च माध्यमिक के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट result.wb.gov.in और wbchse.wb.gov.in पर जारी किये गये.एचएस के तीसरे सेमेस्टर की मेरिट लिस्ट में कुल 69 विद्यार्थी हैं. इनमें से 55 रामकृष्ण मिशन के छात्र हैं, जो प्रतिशत के लिहाज से 79.71 (लगभग 80 प्रतिशत) हैं. इस तरह हायर सेकेंडरी में रामकृष्ण मिशन के छात्रों का रिजल्ट अच्छा रहा है. मेरिट लिस्ट में उनका दबदबा रहा. परिषद के आंकड़ों के अनुसार, 55 में से 31 नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन के छात्र हैं और 24 पुरुलिया रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के छात्र हैं. जिलेवार मेरिट सूची के मामले में दक्षिण 24 परगना सबसे ऊपर है.
नतीजों में पुरुलिया के दो स्टूडेंट्स, प्रीतम बल्लव, आदित्य नारायण जाना ने रैंक वन (प्रथम) हासिल किया है. उन्होंने 98.97 परसेंट मार्क्स हासिल किये हैं. टॉप 10 रैंक्स में कुल 69 स्टूडेंट्स हैं. इनमें से सिर्फ तीन फीमेल स्टूडेंट्स हैं.परीक्षा 8 सितंबर को शुरू हुईं और 22 सितंबर तक चली. राज्य भर में 2,106 सेंटर्स पर परीक्षा आयोजित की गयी थी. नये सिस्टम के तहत वेस्ट बंगाल उच्च माध्यमिक प्रश्न पत्र एनालिटिकल और राइटिंग स्किल्स को बढ़ाने के लिए डिजाइन किये गये हैं. जहां सेमेस्टर एक और तीन में रीजनिंग को बढ़ावा देने के लिए मल्टीपल-चॉइस सवाल रखे गये हैं. वहीं सेमेस्टर दो और चार में राइटिंग एबिलिटी को डेवलप करने के लिए छोटे और डिस्क्रिप्टिव जवाबों पर फोकस किया गया है.
तीसरे सेमेस्टर में पास होनेवाले विद्यार्थियों को सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा का सेमेस्टर पास करने वाले छात्रों को बधाई दी है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने एक्स के माध्यम से कहा कि उच्च माध्यमिक के तीसरे सेमेस्टर में पास हुए सभी छात्रों को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि देश में यह पहली बार है कि हायर सेकेंडरी एग्जाम सेमेस्टर सिस्टम में हुआ है. उन्होंने इसके सफल आयोजन करने के लिए इसमें शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया. सीएम ने आगे कहा कि जो छात्र इस परीक्षा में अच्छा रिजल्ट नहीं कर पाये हैं, उनसे यही कहना चाहती हैं कि वे निराश न हों और चौथे सेमेस्टर में अच्छा रिज़ल्ट हासिल करने के लिए कोशिश करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
