मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शमिक ने दायर की जनहित याचिका
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुजय पॉल की अध्यक्षता वाली डिविजन बेंच में एक जनहित याचिका दायर की, जिसमें इस साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट से दखल देने की मांग की गयी है.
कोलकाता.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने मंगलवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुजय पॉल की अध्यक्षता वाली डिविजन बेंच में एक जनहित याचिका दायर की, जिसमें इस साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट से दखल देने की मांग की गयी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगलवार को जनहित याचिका दायर करने के लिए स्वयं कलकत्ता हाइकोर्ट पहुंचे. इस मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले कई वर्षों से, पश्चिम बंगाल में कोई भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न नहीं हुआ है. हर साल पोलिंग बूथ के अंदर क्या होता है, यह राज्य के लोगों से छिपा नहीं है. हमने देखा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों की मौजूदगी के बावजूद वोटिंग के दिन वोटरों को डराया-धमकाया जाता है. पोलिंग बूथ पर लगाये गये वेब-कैमरों बंद कर दिये जाते हैं. सीएपीएफ के जवानों को पोलिंग रूम के अंदर जाने नहीं दिया जाता, जहां ये सारी गड़बड़ियां होती हैं. इसलिए उन्होंने सभी पोलिंग बूथों पर पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट से दखल देने की मांग करते हुए एक जनहित याचिका दायर की है. शमिक भट्टाचार्य ने महानगर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जोड़ासांको विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और कोलकाता नगर निगम की मौजूदा पार्षद मीना देवी पुरोहित पर 2021 के राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान के दिन कथित तौर पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस द्वारा हमला किया गया था. महानगर के साथ ही जिलों में भी ऐसी ही परिस्थिति थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
