डायमंड हार्बर में नूरपुर जेटी घाट के पास सड़क में दरार
मंगलवार सुबह डायमंड हार्बर में अचानक हड़कंप मच गया, जब नूरपुर जेटी घाट के पास डायमंड हार्बर-2 ब्लॉक की बांध सड़क पर बड़ी दरार दिखायी दी. धीरे-धीरे दरार और चौड़ी होने लगी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी. सूचना मिलते ही डायमंड हार्बर के सांसद और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तुरंत हस्तक्षेप किया.
कोलकाता.
मंगलवार सुबह डायमंड हार्बर में अचानक हड़कंप मच गया, जब नूरपुर जेटी घाट के पास डायमंड हार्बर-2 ब्लॉक की बांध सड़क पर बड़ी दरार दिखायी दी. धीरे-धीरे दरार और चौड़ी होने लगी, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी. सूचना मिलते ही डायमंड हार्बर के सांसद और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तुरंत हस्तक्षेप किया. उनके निर्देश पर सिंचाई विभाग और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य शुरू कराया गया. स्थानीय सूत्रों का कहना है कि हाल ही में एक विदेशी मालवाहक जहाज नियंत्रण खोकर हुगली नदी के नूरपुर घाट के पास बने बांध से टकरा गया था. उसी टक्कर से बांध का हिस्सा कमजोर हो गया और मंगलवार सुबह वहां दरारें उभर आयीं. डायमंड हार्बर के एसडीओ अंजन घोष ने बताया कि एहतियात के तौर पर नूरपुर का जेटी घाट बंद कर दिया गया है. फिलहाल यात्रियों की आवाजाही पोर्ट ट्रस्ट की जेटी से करायी जा रही है. प्रशासन और पब्लिक वर्क्स विभाग की टीम लगातार इलाके की निगरानी कर रही है. प्रभावित क्षेत्र को घेरकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
