बंगाल व ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता : ममता
पश्चिम बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जिसकी जड़ें इतिहास, संस्कृति और वाणिज्य में समायी हुई हैं.
संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जिसकी जड़ें इतिहास, संस्कृति और वाणिज्य में समायी हुई हैं. रविवार को जब हम लंदन पहुंचे, तो हमने एक ऐसे शहर में कदम रखा, जो कोलकाता की तरह ही अपने अतीत को साथ लेकर चलता है और साथ ही वर्तमान की आधुनिक गतिशीलता को भी गले लगाता है. सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लंदन की सड़कों पर जॉगिंग की. इसके बाद सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा, ””दिन की व्यस्ततम कार्यक्रमों को शुरू होने से पहले, मैंने लंदन की कालातीत भव्यता के सार में खुद को डुबोने के लिए समय निकाला. इसके प्रतिष्ठित स्थलों से लेकर इसकी प्रसिद्ध सड़कों तक, जो इतिहास और विकास की बातें करते हैं, इनका परिदर्शन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐसे ऐतिहासिक धरोहर हैं, जिन्हें बंगाल भी अपने दिल के करीब रखता है. सीएम ने आगे कहा, ””आगे की व्यस्त यात्रा के साथ, मैं ब्रिटेन के साथ बंगाल के जुड़ाव को गहरा करने और हमारे स्थायी संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं.””गौरतलब है कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का लंदन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लंदन में साड़ी और चप्पल पहनकर दौड़ते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. तेज स्पीड से दौड़ते हुए, जो उनकी ऊर्जावान शैली का प्रतीक है, उन्हें हाइड पार्क में अपने साथियों को पीछे न छूटने के लिए कहते हुए सुना गया. अपनी फिटनेस और सहन शक्ति के लिए जानी जाने वाली सीएम को अक्सर राजनीतिक रैलियों और कार्यक्रमों में लंबी दूरी तक चलते देखा जाता है. अंतरराष्ट्रीय दौरों पर भी वह अपनी दिनचर्या बनाये रखती हैं, जिससे उनकी छवि एक निरंतर सक्रिय नेता के रूप में और मजबूत होती है.
कोलकाता मेडिकल कॉलेज पूर्वी भारत का सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थान
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने महानगर स्थित कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को पूर्वी भारत में सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान संस्थान घोषित किया है, जबकि राज्य सरकार के अधीनस्थ एक और अस्पताल एसएसकेएम (पीजी) दूसरे स्थान पर है. मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि पर दोनों अस्पतालों से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा : मेरा हमेशा से मानना रहा है कि पश्चिम बंगाल में देश के सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य ढांचा उपलब्ध है, जो देश के अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श है. यह मान्यता हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में मेरे विश्वास को और पुख्ता करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
