सुंदरबन में मछुआरों के इंजन बोट पर पाबंदी का विरोध शुरू
सर्दियों में पर्यटन सीजन की शुरुआत के बीच सुंदरबन टाइगर रिजर्व ने जंगल के भीतर इंजन चालित मछली पकड़ने वाली नावों पर प्रतिबंध लागू कर दिया है
संवाददाता, कोलकाता.
सर्दियों में पर्यटन सीजन की शुरुआत के बीच सुंदरबन टाइगर रिजर्व ने जंगल के भीतर इंजन चालित मछली पकड़ने वाली नावों पर प्रतिबंध लागू कर दिया है. इसके चलते मछुआरों को इंजन बोट लेकर जंगल की नदियों में प्रवेश की अनुमति नहीं है. कई मछुआरे मजबूरी में हाथ से चलायी जाने वाली नावों से समुद्र और नदी में उतर रहे हैं. जो लोग नियम तोड़कर इंजन बोट लेकर जाते हैं, उन्हें भारी जुर्माना देना पड़ रहा है. मछुआरा संगठनों ने इस पाबंदी का विरोध जताया है.
सूत्रों के अनुसार, पिछले सप्ताह जिला प्रशासन के साथ बैठक में भी मछुआरा संगठनों ने विरोध जताया था. उनका सवाल था कि जब पर्यटक इंजन बोट लेकर जंगल में घूम सकते हैं, तो मछुआरों पर अलग नियम क्यों. टाइगर रिजर्व और दक्षिण 24 परगना वन विभाग के अधिकारियों को इस मामले में स्पष्टीकरण देना पड़ा. बताया जा रहा है कि नियमों के कारण मछुआरों की आजीविका प्रभावित हो रही है और प्रशासन पर दोहरे मानदंड का आरोप लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
