आरजी कर आंदोलन : दो चिकित्सकों को कोलकाता पुलिस का समन
आरजी कर आंदोलन से जुड़े दो वरिष्ठ चिकित्सकों कोलकाता पुलिस ने समन भेजा है. बऊबाजार थाने की ओर से प्रो डॉ मानस गुमटा और डॉ सुवर्ण गोस्वामी को नोटिस भेजा गया है. पुलिस ने डॉ गोस्वामी को अगले महीने की दो सितंबर और डॉ गुमटा को तीन सितंबर को दोपहर 12 बजे थाने में उपस्थित होने को कहा है.
कोलकाता.
आरजी कर आंदोलन से जुड़े दो वरिष्ठ चिकित्सकों कोलकाता पुलिस ने समन भेजा है. बऊबाजार थाने की ओर से प्रो डॉ मानस गुमटा और डॉ सुवर्ण गोस्वामी को नोटिस भेजा गया है. पुलिस ने डॉ गोस्वामी को अगले महीने की दो सितंबर और डॉ गुमटा को तीन सितंबर को दोपहर 12 बजे थाने में उपस्थित होने को कहा है. दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप व हत्याकांड के विरोध में आठ अक्तूबर 2023 को कोलकाता मेडिकल कॉलेज से डोरिना क्रॉसिंग (धर्मतला) तक विरोध रैली निकाली गयी थी. इस रैली में न केवल सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सक शामिल हुए थे, बल्कि आम लोग भी बड़ी संख्या में जुड़े थे. आरोप है कि पुलिस की अनुमति लिये बिना यह रैली निकाली गयी थी. इसी आधार पर दोनों चिकित्सकों को आयोजक मानते हुए समन भेजा गया है.डॉ गुमटा का बयान
प्रो डॉ गुमटा ने स्पष्ट किया कि रैली का आयोजन न तो अभया मंच ने किया था और न ही किसी चिकित्सक संगठन ने. उन्होंने कहा कि वह बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं और तीन सितंबर को वहां मास्टर इन सर्जरी की परीक्षा है. ऐसे में उनका थाने में उपस्थित होना कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावित कर सकता है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी रैली में शामिल होना अपराध है? साथ ही आरोप लगाया कि एक वर्ष बाद इस तरह समन भेजना चिकित्सकों के आंदोलन को दबाने की कोशिश है.डॉ गोस्वामी का पक्ष
वहीं डॉ सुवर्ण गोस्वामी वर्तमान में दार्जिलिंग में कार्यरत हैं. उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि उन्हें भी तीन सितंबर को ही बुलाया जाये, क्योंकि दो सितंबर को उनके लिए कोलकाता पहुंचना संभव नहीं है.इधर पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति निकाली गयी रैली से यातायात बाधित हुआ था और यह अपराध की श्रेणी में आता है. इस मामले की जांच की जा रही है और इसी कारण दोनों चिकित्सकों को समन भेजा गया है. पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर दोनों निर्धारित तारीख पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
