महानगर में विश्व हिंदू परिषद और भाजयुमो का जुलूस

कश्मीर में हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सियालदह स्टेशन से धर्मतला तक विरोध जुलूस निकाला.

By SANDIP TIWARI | April 25, 2025 10:41 PM

कोलकाता. कश्मीर में हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सियालदह स्टेशन से धर्मतला तक विरोध जुलूस निकाला. विभिन्न जिलों से आये साधु-संन्यासी भी जुलूस में शामिल हुए. मृतक बितान अधिकारी की तस्वीर लेकर जुलूस निकाला गया. जुलूस सियालदह से कॉलेज स्क्वायर पहुंचा. वहां से धर्मतला आया. जुलूस के दौरान पाकिस्तान दलालदेर चामड़ा, गुटिये देबो आमरा, हिंदू-हिंदू भाई-भाई के नारे भी लगाये गये. जुलूस में शामिल साधुओं ने कहा कि हिंदुओं को कमजोर समझने की भूल नहीं करें. दूसरी ओर, शाम को उत्तर कोलकाता भाजपा युवा मोर्चा ने भी जुलूस निकाला. इसमें सजल घोष, तमाघ्नो घोष सहित अन्य नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है