विमान में आयी तकनीकी खराबी रनवे पर टेकऑफ करने से रोका
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद फ्लाइट में खराबी से जुड़ी हर खबर लोगों की धड़कनें बढ़ा रही है. रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर ऐसा ही एक मामला सामने आया.

घंटेभर रनवे पर खड़ा रहा एअर इंडिया का विमान
संवाददाता, कोलकाताअहमदाबाद विमान हादसे के बाद फ्लाइट में खराबी से जुड़ी हर खबर लोगों की धड़कनें बढ़ा रही है. रविवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर ऐसा ही एक मामला सामने आया.कोलकाता से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में तकनीकी खराबी आयी, जिस कारण इसका टेकऑफ रोक दिया गया. विमान रनवे से लौट आया और दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को हिंडन एयरपोर्ट भेजा गया. इस दौरान विलंब होने की वजह से यात्रियों ने कोलकाता एयरपोर्ट पर विरोध जताया. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 7.10 बजे कोलकाता से हिंडन एयरपोर्ट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आइएक्स 1511 उड़ान भरने वाली थी. विमान के रनवे पर जाते ही तकनीकी खराबी का पता चला. विमान पर 150 यात्री सवार थे. विमान को तुरंत टेकऑफ से रोका गया. तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश की गयी. इस बीच फ्लाइट एक घंटे तक रनवे पर रुकी रही. यात्रियों में घबराहट और असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. आखिर में 9.10 बजे यात्रियों को विमान से एयरपोर्ट पर उतार दिया गया. कई यात्रियों को अन्य विमान से गाजियाबाद भेजा गया. बताया जाता है कि एक विमान जयपुर से कोलकाता आया और इसे गाजियाबाद के लिए भेजा गया, जिसमें बाकी यात्रियों को रवाना किया गया. इधर, इस कारण से हिंडन एयरपोर्ट से गोवा जानेवाली फ्लाइट आइएक्स 1511 को रविवार को रद्द कर दिया गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हमारी कोलकाता से जाने वाली फ्लाइट खराबी के कारण देरी से संचालित हुई. हमने यात्रियों को रीशेड्यूल और फुल रिफंड की पेशकश की है. हमें असुविधा के लिए खेद है. मालूम हो कि 12 जून को अहमदाबाद में एअर इंडिया का विमान एआइ171 हादसे का शिकार हो गया था. टेकऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही यह विमान क्रैश हो गया था.क्या कहा एयरपोर्ट अधिकारियों ने
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि विमान में अचानक तकनीकी खराबी का पता चलते ही सुरक्षा कारणों के चलते उड़ान को स्थगित कर रनवे से लौटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है