अकेलेपन व बीमारी से त्रस्त महिला ने की आत्महत्या

बेहाला के पर्णश्री इलाके में गुरुवार सुबह एक 65 वर्षीय महिला ने अकेलेपन और बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. महिला ने इमारत की पहली मंजिल पर अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली. पास में एक लाइटर और केरोसिन की बोतल भी मिली.

By BIJAY KUMAR | August 21, 2025 10:29 PM

कोलकाता.

बेहाला के पर्णश्री इलाके में गुरुवार सुबह एक 65 वर्षीय महिला ने अकेलेपन और बीमारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. महिला ने इमारत की पहली मंजिल पर अपने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली. पास में एक लाइटर और केरोसिन की बोतल भी मिली. घटना के समय महिला का पति ग्राउंड फ्लोर पर सो रहा था. धुआं और जलने की गंध आने पर वह ऊपर पहुंचे, लेकिन तब तक पत्नी गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. पत्नी को बचाने में पति भी झुलस गया. पड़ोसियों की मदद से झुलसी वृद्धा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतका की पहचान सरबानी पॉल उर्फ बीना (65) के रूप में हुई है. उनके पति मृणाल कांति पाल ने पुलिस को बताया कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं, जबकि पत्नी भी कई बीमारियों से जूझ रही थी. उनका बेटा शिकागो में रहता है, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में बच्चों का पास न होना पत्नी के लिए बेहद पीड़ादायक हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. इसमें महिला ने लिखा है कि वह अकेलेपन और बीमारी से अब और नहीं लड़ सकती. इसके लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है. पड़ोसियों का कहना है कि सरबानी शांत स्वभाव की महिला थीं और पति की देखभाल में लगी रहती थीं. लेकिन लंबे समय से बीमारियों और अकेलेपन ने उन्हें अवसाद की ओर धकेल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है