विकास भवन घेराव के दौरान हंगामे के मामले में सुमन विश्वास को पुलिस ने किया तलब

शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी गंवाने वाले बेरोजगार शिक्षकों द्वारा विकास भवन घेराव अभियान के दौरान हुए हंगामे की घटना में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डिटेक्टिव ब्रांच ने बुधवार को सुमन विश्वास को तलब किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 3, 2025 2:15 AM

सुमन विश्वास से काफी देर तक हुई पूछताछपुलिस की कार्रवाई को आंदोलन रोकने की चाल बताया

संवाददाता, कोलकातािशक्षक भर्ती भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नौकरी गंवाने वाले बेरोजगार शिक्षकों द्वारा विकास भवन घेराव अभियान के दौरान हुए हंगामे की घटना में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के डिटेक्टिव ब्रांच ने बुधवार को सुमन विश्वास को तलब किया. गत 15 मई को नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों द्वारा सॉल्टलेक स्थित विकास भवन अभियान किया गया था. इस दौरान हंगामे की घटना को लेकर विधाननगर पुलिस की ओर से सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़, हंगामा करने, पुलिस को बाधा देने, सरकार कर्मचारियों को रोके रखने समेत समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. तब से विधाननगर डिटेक्टिव ब्रांच पुलिस ने कई बेरोजगार शिक्षकों को बुलाकर पूछताछ की थी. अब शिक्षक सुमन विश्वास को तलब किया गया. सुमन विश्वास से काफी देर तक विधाननगर पुलिस के खुफिया विभाग ने पूछताछ की. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए सुमन विश्वास ने बताया कि गत 15 मई को विकास भवन पर हुए आंदोलन को लेकर उन्हें तलब किया गया. लेकिन वह किसी भी तरह से उस घटना में शामिल नहीं हैं. उस दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम तक वह मौके पर नहीं थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस इस तरह से तलब करके परेशान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है