हिंसा प्रभावित मोथाबाड़ी जाने से पुलिस ने सुकांत को रोका
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को रविवार को हिंसा प्रभावित मालदा के मोथाबाड़ी में जाने से पुलिस ने रोक दिया. उन्हें मोथाबाड़ी से सात किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर टायर जलाकर जताया विरोध
मजूमदार ने कहा- राज्यभर में होगा आंदोलन
संवाददाता, कोलकाताप्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को रविवार को हिंसा प्रभावित मालदा के मोथाबाड़ी में जाने से पुलिस ने रोक दिया. उन्हें मोथाबाड़ी से सात किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया.रविवार सुबह वह इलाके की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं के वहां जाने से कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है, इसका हवाला देते हुए पुलिस ने सादुल्लापुर में ही बांस का बेरिकेड लगा कर सुकांत मजूमदार व उनके समर्थकों को रोक दिया. रोके जाने पर मजूमदार सड़क पर धरने पर बैठ गये. इस दौरान सांसद खगेन मुर्मू सहित अन्य भाजपा समर्थक मौजूद रहे. मजूमदार ने कहा कि वह अकेले ही जाना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी. बांस का किला बना दिया गया था. मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव स्वयं मौजूद थे. पहला बेरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने के बाद दूसरे बेरिकेड में उन्हें रोक दिया गया. सड़क पर टायर जला कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से वे लोग आंदोलन शुरू करेंगे. मजूमदार ने कहा कि जेल भी जाना पड़े तो वह जाने को तैयार हैं. उन्होंने वहां उपस्थित पार्टी समर्थकों से कहा कि यदि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां आती हैं तो जय श्रीराम के नारे से उनका स्वागत करें. मुख्यमंत्री जहां भी जायेंगी, वहां जय श्रीराम का नारा लगाया जायेगा. पुलिस को चेताते हुए मजूमदार ने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा करें. राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि ज्यादा दिन मुख्यमंत्री डीजीपी को नहीं बचा पायेंगी. उनके जेल जाने का समय आ गया है. मजूमदार ने कहा कि वह चाहते तो पुलिस बैरिकेड तोड़ कर आगे बढ़ जाते. दो मिनट में सब हो जाता. यदि बैरिकेड तोड़ना ही है तो नबान्न के सामने तोड़ेंगे, उसका मजा ही कुछ और है. मजूमदार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है. वहां जब रामनवमी का जुलूस निकलता है तो मुस्लिम सुमदाय के लोग फूल फेंक कर स्वागत करते हैं, साथ में शरबत भी पिलाते हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2026 का इंतजार करिये, यह दृश्य यहां भी देखने को मिलेगा.खुलीं दुकानें, आइजी बोले- हालात शांतिपूर्ण
कोलकाता. हिंसा प्रभावित मालदा के मोथाबाड़ी में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस के मुताबिक, इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुकानें व बाजार फिर से खुल गये हैं और रविवार सुबह से हालात सामान्य दिखायी दिये. उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक (आइजी) राजेश यादव ने बताया: स्थिति शांतिपूर्ण है. पिछले 48 घंटों में इलाके में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. दुकानें व बाजार खुले हैं और नियमित व्यावसायिक गतिविधियां जारी हैं. उन्होंने बताया: हमने अपने पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया है. हम इंटरनेट सेवाओं को फिर से शुरू करने या निलंबन के विस्तार पर बाद में निर्णय लेंगे.जिला पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक मामले में 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 19 मामले दर्ज किये गये हैं.अर्द्धसैनिक बलों की भी तैनाती हो : कांग्रेस सांसद
कोलकाता. कांग्रेस सांसद ईशा खान चौधरी ने मालदा जिले के संघर्ष प्रभावित मोथाबाड़ी इलाके में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती की मांग की. शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव को लिखे पत्र में चौधरी ने कहा: मैं शांति और सद्भाव बनाये रखने के लिए कुछ मार्गों पर पैदल मार्च सहित गश्त के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तत्काल तैनाती का अनुरोध करता हूं. देखें पेज 08 भीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
