पीएम आज और कल बंगाल दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मालदा और हुगली जिले के सिंगूर में सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
संवाददाता, कोलकाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 और 18 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह मालदा और हुगली जिले के सिंगूर में सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे तथा जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरे में कुल 4,080 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री 17 जनवरी को मालदा जिले का दौरा करेंगे. वह मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलने वाली भारत की पहली स्लीपर ट्रेन वंदे भारत (कामाख्या) को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके साथ ही मालदा में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में वह 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल और सड़क अवसंरचना परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में चार प्रमुख रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें बालुरघाट-हिली नयी रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में अगली पीढ़ी की माल ढुलाई रखरखाव सुविधा, सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन और जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव सुविधाओं का आधुनिकीकरण शामिल है. इन परियोजनाओं से यात्री और माल ढुलाई परिचालन को मजबूती मिलेगी, उत्तरी बंगाल में लॉजिस्टिक दक्षता बढ़ेगी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री न्यू कूचबिहार–बामनहाट और न्यू कूचबिहार–बक्शीरहाट रेल खंडों के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिससे तेज, स्वच्छ और ऊर्जा-कुशल रेल संचालन संभव हो सकेगा.
प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से चार नयी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों न्यू जलपाईगुड़ी–नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी–तिरुचिरापल्ली, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बेंगलुरु और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) को हरी झंडी दिखायेंगे. इसके साथ ही एलएचबी कोचों से सुसज्जित दो नयी ट्रेन सेवाएं राधिकापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस और बालुरघाट–एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस भी शुरू की जायेंगी. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-31डी के धूपगुड़ी–फलाकाटा खंड के पुनर्निर्माण और चार लेन निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे. यह परियोजना क्षेत्रीय सड़क संपर्क को बेहतर बनायेगी और उत्तरी बंगाल में यात्रियों व माल की आवाजाही को सुगम करेगी.
18 जनवरी को प्रधानमंत्री हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह बालागढ़ में विस्तारित बंदरगाह द्वार प्रणाली की आधारशिला रखेंगे, जिसमें अंतर्देशीय जल परिवहन (आइडब्ल्यूटी) टर्मिनल और एक ओवरब्रिज शामिल होगा. लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रहा बालागढ़ आधुनिक कार्गो हैंडलिंग टर्मिनल करीब 27 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता वाला होगा, जिसमें दो समर्पित कार्गो जेट्टी शामिल हैं. इस परियोजना से कोलकाता शहर में यातायात दबाव और प्रदूषण कम होने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री कोलकाता में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक कैटामरान का भी शुभारंभ करेंगे. यह कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित छह स्वदेशी इलेक्ट्रिक कैटामरानों में से एक है, जो 50 यात्रियों की क्षमता वाला हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पोत है और शून्य-उत्सर्जन परिवहन को बढ़ावा देगा. साथ ही प्रधानमंत्री जयरामबाटी–बरोगोपीनाथपुर–मयनापुर नयी रेल लाइन का उद्घाटन करेंगे, जिससे बांकुड़ा जिले के लोगों को सीधी रेल कनेक्टिविटी मिलेगी. वह तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों कोलकाता (हावड़ा)–आनंद विहार टर्मिनल, कोलकाता (सियालदह)–बनारस और कोलकाता (संतरागाछी)–ताम्बरम—को भी हरी झंडी दिखायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
