अलीपुरदुआर में 29 मई को पीएम मोदी की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के अंत में पश्चिम बंगाल के दौरे पर आयेंगे. 29 मई को पीएम मोदी उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
संवाददाता, कोलकाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के अंत में पश्चिम बंगाल के दौरे पर आयेंगे. 29 मई को पीएम मोदी उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. अलीपुरदुआर के भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने यह जानकारी दी. पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं.
मंगलवार को भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने अलीपुरदुआर स्थित परेड ग्राउंड का दौरा किया. इस मौके पर श्री तिग्गा के साथ फलाकाटा से विधायक दीपक बर्मन, कालचीनी के विधायक विशाल लामा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने आगामी 29 मई को उत्तर बंगाल में आने की इच्छा जाहिर की है. इसलिए वह जनसभा के लिए परेड ग्राउंड का परिदर्शन करने आये थे. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सेना के सम्मान में प्रधानमंत्री 29 मई को उत्तर बंगाल में जनसभा करेंगे. इसलिए हम मैदान देखने आये हैं. हमने उन सभी जगहों की जांच कर ली है, जहां मंच बनाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
