18 को बंगाल दौरे पर आयेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं.
उत्तर 24 परगना जिले में जनसभा को कर सकते हैं संबोधित
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. 18 जुलाई को प्रधानमंत्री बंगाल दौरे पर आ सकते हैं और उत्तर 24 परगना जिले में दमदम या बारासात में से किसी एक स्थान पर जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. बताया गया है कि पीएम मोदी चार संगठनात्मक जिलों- बारासात, बनगांव, बैरकपुर, कोलकाता उत्तर को लेकर एक जनसभा करेंगे. इन क्षेत्रों के भाजपा के नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है. इससे पहले मई में प्रधानमंत्री ने उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर में जनसभा को संबोधित किया था. ऐसे में अब 21 जुलाई को तृणमूल के शहीद दिवस से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की यह सभा काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है. वहीं, प्रदेश भाजपा में पहले ही बड़ा फेरबदल किया जा चुका है. सुकांत मजूमदार के बाद राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है. शमिक भट्टाचार्य के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह पहला बंगाल दौरा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
