प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों के साथ की मेट्रो ट्रेन की सवारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य के हावड़ा जिले में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और कोलकाता में तीन नये मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 23, 2025 1:17 AM

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राज्य के हावड़ा जिले में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी और कोलकाता में तीन नये मेट्रो मार्ग का उद्घाटन किया. अधिकारियों ने बताया कि इससे हावड़ा, उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों और कोलकाता के बीच संपर्क बढ़ेगा, जिससे यात्रा का समय बचेगा और क्षेत्र में व्यापार, वाणिज्य और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा. इससे पहले, दिन में प्रधानमंत्री ने ग्रीन, येलो और ऑरेंज लाइनों पर 13.61 किलोमीटर लंबी तीन नयी मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखायी, जिसे अधिकारियों ने 1984 में शुरू हुई महानगर की मेट्रो यात्रा में एक ‘निर्णायक क्षण’ करार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है