पीएम का कोलकाता में जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार शाम कोलकाता पहुंचे. हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने की.
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर रविवार शाम कोलकाता पहुंचे. हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और पूर्व भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने की. प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे थे. हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता हवाई अड्डे के बाहर मौजूद थे. कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर मोदी भी कार से बाहर निकले और हाथ हिलाकर अभिवादन करने लगे. एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे राजभवन गये, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे. राज्यपाल सीवी आनंद बोस, राज्य की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने राजभवन में उनका स्वागत किया. पीएम सोमवार को यहां सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) में तीन दिवसीय 16वें संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रक्षा सम्मेलन में भाग लेने के लिए शहर में पहुंच चुके हैं.
पीएम आज करेंगे संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन-पेज 07 पर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
