पर्यटकों के लिए जल्द रिवर टूरिज्म की शुरुआत करेगी राज्य सरकार : मंत्री

राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की नदियों की प्रचुरता को देखते हुए रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग कोलकाता पोर्ट सहित अन्य विभागों के साथ मिलकर योजनाएं बना रहा है और जल्द ही पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए नयी परियोजनाएं शुरू की जायेंगी.

By BIJAY KUMAR | August 27, 2025 11:22 PM

कोलकाता.

राज्य के पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की नदियों की प्रचुरता को देखते हुए रिवर टूरिज्म को बढ़ावा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग कोलकाता पोर्ट सहित अन्य विभागों के साथ मिलकर योजनाएं बना रहा है और जल्द ही पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए नयी परियोजनाएं शुरू की जायेंगी. मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआइ) की ओर से ‘पश्चिम बंगाल पर्यटन का रूपांतरण: सतत उत्कृष्टता का मार्ग’ विषय पर पर्यटन सम्मेलन आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन मौजूद थे. इस अवसर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता के चेयरमैन रथेंद्र रमन, पर्यटन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सौमित्र मोहन भी उपस्थित थे.

इंद्रनील सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य ने पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और सतत पर्यटन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि पर्यटकों को पश्चिम बंगाल में यादगार और अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया जा सके.

कोलकाता पोर्ट की पहल : श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता के चेयरमैन रथेंद्र रमन ने घोषणा की कि पोर्ट जल्द ही विश्व स्तरीय रिवर क्रूज़ टर्मिनल परियोजनाएं शुरू करेगा. इसके अलावा दो एक्टिविटी सेंटर विकसित किये जायेंगे, हावड़ा ब्रिज के लिए गतिशील प्रकाश परियोजना और मिलेनियम पार्क-3 का भी विकास होगा.

एमसीसीआइ की भूमिका : एमसीसीआइ के अध्यक्ष अमित सरावगी ने स्वागत भाषण में घरेलू और विदेशी पर्यटकों के आंकड़े साझा किये. एमसीसीआइ की हॉस्पिटलिटी एंड टूरिज्म काउंसिल के अध्यक्ष नरेश कुमार अग्रवाल ने विचार रखे, जबकि रसद, परिवहन एवं नौवहन काउंसिल के अध्यक्ष लवेश पोद्दार ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

पर्यटन विभाग की योजनाएं

पर्यटन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव नंदिनी चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. दीघा स्थित जगन्नाथ धाम में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. होम स्टे पंजीकरण में पश्चिम बंगाल पूरे देश में पहले स्थान पर है. पर्यटन क्षेत्र में पिछले वर्ष करीब 5,710 करोड़ रुपये का निजी निवेश आया, जबकि केवल दुर्गापूजा के दौरान 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है