पिंगला : यात्री प्रतीक्षालय में खुली जूते की दुकान
विचित्र घटना. पंचायत ने "6000 में दिया लीज पर
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला की पलस्या ग्राम पंचायत अंतर्गत बरगोकुल गांव में एक विचित्र घटना सामने आयी है. करीब 10 वर्ष पहले यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया प्रतीक्षालय अब जूते की दुकान में बदल चुका है. दुकान मालिक का दावा है कि उसने यह स्थान पंचायत समिति से किराये पर लिया है और इसके लिए निर्धारित धनराशि का भुगतान भी किया है. दुकानदार लाल्टू हेमाराम, जो इसी इलाके के निवासी हैं, बताते हैं कि पंचायत समिति ने उन्हें इस सरकारी यात्री प्रतीक्षालय को सालाना छह हजार रुपये के अनुबंध पर दिया है. इसके बदले उन्हें रसीद भी प्रदान की गयी है। हालांकि, इस स्थिति ने स्थानीय लोगों और यात्रियों में असंतोष पैदा कर दिया है, क्योंकि प्रतीक्षालय में दुकान होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत समिति के अध्यक्ष का कहना है कि यदि कोई यात्री शिकायत दर्ज करता है, तो सात दिनों के भीतर इस दुकान को प्रतीक्षालय से हटा दिया जायेगा. वहीं, स्थानीय विधायक अजीत माइति ने कहा है कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर समस्या को दूर कर देगी. कुल मिलाकर, प्रतीक्षालय को दुकान में बदल दिये जाने से इलाके में एक अजीब और व्यस्त स्थिति बन गयी है, और यात्री मूल सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
