शुभेंदु के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांगी अनुमति

हाल ही में नबान्न अभियान के दौरान हुए हंगामे को लेकर राज्य सरकार अब विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करना चाहती है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 15, 2025 1:15 AM

राज्य सरकार ने हाइकोर्ट में दायर की याचिका

संवाददाता, कोलकाताहाल ही में नबान्न अभियान के दौरान हुए हंगामे को लेकर राज्य सरकार अब विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करना चाहती है. लेकिन कलकत्ता हाइकोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. इसलिए राज्य सरकार ने शुभेंदु के खिलाफ याचिका दायर की अनुमति देने की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. राज्य सरकार के वकील ने गुरुवार को न्यायाधीश जय सेनगुप्ता की एकल पीठ का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि राज्य सरकार नबान्न अभियान के सिलसिले में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करना चाहती है. वहीं, शुभेंदु अधिकारी के वकील ने पीठ में दावा किया कि फिलहाल इस अदालत के पास उक्त मामले की सुनवाई करने का अधिकार नहीं है. इसके बाद न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने राज्य सरकार के आवेदन पर कहा कि जब तक संबंधित अदालत से मामले के संबंध में आदेश नहीं आ जाता, उनकी अदालत नये आवेदन पर सुनवाई नहीं करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है