एसआइआर के खिलाफ लोग ही बनेंगे ढाल

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर सियासत गरमायी हुई है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह इस प्रक्रिया का विरोध जारी रखेगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 15, 2025 1:25 AM

कोलकाता. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) को लेकर सियासत गरमायी हुई है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह इस प्रक्रिया का विरोध जारी रखेगी. सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान चेतावनी दी कि “अगर बंगाल में एक मतदाता का नाम भी वोटर लिस्ट से हटाया गया, तो वह एक लाख लोगों के साथ चुनाव आयोग का घेराव करेंगे. एसआइआर के खिलाफ लोग ही बनेंगे ढाल.” पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल एनआरसी के खिलाफ अपने आंदोलन की तरह इस बार भी बड़े पैमाने पर जनआंदोलन की रणनीति अपना रही है. बनर्जी का कहना है कि “अगर जनता चाहेगी, तो निर्वाचन आयोग को एसआइआर को लेकर पीछे हटना पड़ेगा.” इसके लिए उन्होंने ब्लॉक से जिला स्तर तक तृणमूल और उससे जुड़े संगठनों को तैयार होने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है