बेहला में अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर लगी आग से मची अफरातफरी
बेहला इलाके के बनमाली घोषाल लेन में स्थित पांच मंजिली अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से कुछ समय के लिए वहां लोगों में अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी.
दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकल कर्मियों ने दो घंटे में आग पर पाया काबू संवाददाता, कोलकाता बेहला इलाके के बनमाली घोषाल लेन में स्थित पांच मंजिली अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से कुछ समय के लिए वहां लोगों में अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग रविवार दोपहर 3.15 बजे के करीब लगी थी. स्थानीय अपार्टमेंट के फ्लैट की खिड़की से धुआं काफी तेज बाहर निकलने के कारण चारों ओर का वातावरण काले धुएं से भर गया. अपार्टमेंट में रहने वाले लोग किसी तरह अपने घरों से बाहर निकल कर बाहर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गये. इधर, खबर पाकर दमकल की तीन गाड़ियों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. उस अपार्टमेंट के आसपास भी कई फ्लैट मौजूद हैं, स्वाभाविक रूप से, उनमें रहने वाले लोग भी इस अग्निकांड से काफी डर गये थे. बताया जा रहा है कि बेहला इलाके के जेम्स लॉन्ग सरणी में स्थित बनमाली घोषाल लेन में लगी आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि वहां केवल एक ही सीढ़ी थी. लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. इस घटना में फ्लैट को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि समय रहते लोगों के वहां से बाहर निकल जाने के कारण किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है. प्राथमिक तौर पर फ्लैट के भीतर की स्थिति देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आग फ्लैट की किचन में लगी होगी. दमकलकर्मियों का कहना है कि फोरेंसिक विभाग की टीम वहां का दौरा करेगी, जिसके बाद आग लगने से जुड़े कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
