पद्मिनी कोल्हापुरे ने किया काली पूजा का शुभारंभ
डलहौसी स्थित गार्स्टिन प्लेस में भारतीय स्पोर्टिंग क्लब की 51वीं काली पूजा का रविवार की शाम उद्घाटन हुआ.
कोलकाता. डलहौसी स्थित गार्स्टिन प्लेस में भारतीय स्पोर्टिंग क्लब की 51वीं काली पूजा का रविवार की शाम उद्घाटन हुआ. पूजा का शुभारंभ किया पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शुभंकर सरकार, पूर्व संसद प्रदीप भट्टाचार्य, अमिताभ चक्रवर्ती, प्रवीण अग्रवाल, वार्ड 45 के पार्षद संतोष कुमार पाठक और जानी-मानी अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने. उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भागीदारी की. कार्यक्रम में चंद्रेश मेघानी, लाली छंगानी, शमीम अख्तर, विनोद तिवारी, लक्ष्मीकांत पांडेय, संजय पाठक, भोला यादव, रवींद्र तिवारी, सुधीर परिदा, इरफ़ान अब्बास, एहसान इलाही, राजकुमार सरावगी, प्रवीण सक्सेना, शंभु पांडेय, चांद पांडेय, रजनी सिंह, शिवजी पांडे, बहादुर प्रसाद बरी और रामनारायण मिश्रा आदि की उपस्थिति खास थी. आयोजन में शिवराज वाल्मीकि, कालीनाथ सिंह, रोहित पाठक, भोला दास, केदार झा, राजू सिंह, सुनील चौबे,अजय सिंह, काली चरण हेला, दीपक हेला, रामप्रवेश सिंह, संतोष साव, अंजीत सिंह, राजेश तिवारी, रोहित वाल्मीकि, प्रशांत साव, संजय राउत और रघु ठाकुर का योगदान सराहनीय बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
