हमारी लड़ाई जिहादियों के खिलाफ है : शुभेंदु
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि जिहादियों और आतंकवादियों के खिलाफ है.
संवाददाता, कोलकाता
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को प्रदेश भाजपा के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है, बल्कि जिहादियों और आतंकवादियों के खिलाफ है. बंगाल में बैठकर पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया था. श्री अधिकारी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने झंटू अली शेख के पिता को मुआवजा राशि देकर उन्हें नतमस्तक होकर प्रणाम किया था. हमारे आदर्श भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी हैं. मैंने 2004 में पहली बार एनडीए उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था. तब भाजपा और तृणमूल के बीच गठबंधन था. तब मैं हर सभा में कहता था, मुझे जिताओ. मैं अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री बनाऊंगा.
उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति बनाया. मेरे आदर्श नरेंद्र मोदीजी हैं, जिन्होंने आरिफ मोहम्मद खान को पहले केरल और फिर बिहार का राज्यपाल बनाया. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा, हमारी लड़ाई जिहादियों, आतंकवादियों, भारत विरोधियों के खिलाफ है. जो लोग मानवता के दुश्मन हैं, वे हमारे दुश्मन हैं. हर कोई जानता है कि वे कौन हैं. लड़ाई इन लोगों के खिलाफ है. जो लोग नदिया में बैठकर सोशल मीडिया पर आतंकवादियों की तस्वीरें पोस्ट करते हैं, हमारी लड़ाई उनके खिलाफ है, जो लोग शांतिपुर में बैठकर पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाते हैं. श्री अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुर्शिदाबाद दौरे के संबंध में कहा कि कोई भी असली हिंदू उनसे मिलने नहीं जायेगा. मंगलवार वह अपने घरों पर काले झंडे लगायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
