कंसावती नदी पर रेल ब्रिज के फुटपाथ से आवाजाही पर पाबंदी का लोगों ने किया विरोध
मेदिनीपुर शहर से सटे कंसावती नदी पर बने रेल ब्रिज के फुटपाथ से आम लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने के लिये नोटिस जारी किया गया, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.
ग्रामीणों ने रेल पटरी पर खड़े होकर जताया रोष वैकल्पिक रास्ते की मांग
प्रतिनिधि, खड़गपुर.मेदिनीपुर शहर से सटे कंसावती नदी पर बने रेल ब्रिज के फुटपाथ से आम लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने के लिये नोटिस जारी किया गया, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. लिलुआ, आमदोई और कंसाई समेत आसपास के गांवों के लोग लंबे समय से इसी रास्ते से आना-जाना करते हैं.दूरी बढ़ने से स्कूल, अस्पताल और रोजमर्रा की मुश्किलें
ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे, मरीजों को अस्पताल ले जाने में भी इसी रास्ते का इस्तेमाल होता है. अगर यह रास्ता बंद कर दिया जायेगा तो उन्हें करीब 40 किलोमीटर का चक्कर लगाकर अपने गंतव्य पर पहुंचना पड़ेगा, जिससे करीब दस से बारह हजार ग्रामीणों को भारी परेशानी होगी. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक रेल प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता, तब तक वे विरोध जारी रखेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
