लाखों के जेवर व नकदी उड़ाने वाला अरेस्ट

आरोपी की पहचान आमिर गाजी (34) के रूप में हुई है, जो दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर का रहने वाला है.

By GANESH MAHTO | August 15, 2025 1:30 AM

कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके में एक महिला के बैग से लाखों रुपये के जेवर और नकदी चुराने के आरोप में पोस्ता थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान आमिर गाजी (34) के रूप में हुई है, जो दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर का रहने वाला है. पुलिस उससे चोरी किये गये जेवर और नकदी बरामद करने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि हावड़ा के जीटी रोड की रहने वाली गिरिजा अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि पांच जुलाई को जब वह सर हरिराम गोयनका स्ट्रीट और जगमोहन मल्लिक लेन में खरीदारी कर रही थीं, तभी उनके बैग से करीब 37 ग्राम सोने की दो चूड़ियां और 7,000 रुपये गायब हो गये. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसकी मदद से आरोपी की पहचान की गयी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है