एसआइआर को लेकर सतर्क रहना होगा

नंदीग्राम में सोमवार को कालीपूजा का उद्घाटन करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष व नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा : हमें यह देखना होगा कि एसआइआर ठीक से हो.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 21, 2025 1:00 AM

बोले शुभेंदु अधिकारी

प्रतिनिधि, हल्दियानंदीग्राम में सोमवार को कालीपूजा का उद्घाटन करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष व नंदीग्राम के विधायक शुभेंदु अधिकारी से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा : हमें यह देखना होगा कि एसआइआर ठीक से हो. हमें इसके लिए एक चौकीदार की तरह सतर्क रहना होगा. बाकी चुनाव आयोग इस पर ध्यान रखे. उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में नहीं, बल्कि नंदीग्राम में बांग्लादेशी मतदाता हैं. बांग्लादेशियों के वोटों से मैं विधायक क्यों बनूंगा. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री क्यों बनेंगे और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री क्यों बनेंगी? बांग्लादेशी हमारे देश में क्यों रहेंगे. जमीन पर कब्जा क्यों करेंगे और राशन क्यों लेंगे? कोई भी राजनीतिक दल बांग्लादेशियों का फायदा क्यों लेगी. यह अस्वीकार्य है. भाजपा नेता ने कहा : हम भारतीय मुसलमानों की बात नहीं कर रहे हैं. विदेशी या बांग्लादेशी हमारा फायदा क्यों उठायेंगे. इसके लिए एसआइआर बहुत जरूरी है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दुर्गापुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में लड़कियों के रात में बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अगर रात में काली मां की पूजा की जाती है, तो लड़कियां पूजा में नहीं जा पायेंगी. सीएम की इस तरह की बातें अस्वीकार्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है