Table of Contents
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जलंगी इलाके में मंगलवार सुबह एक अधेड़ की मौत हो गयी. उसके परिवार ने कहा है कि एसआईआर के नोटिस की वजह से वह तनाव में थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार का आरोप है कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से संबंधित नोटिस की वजह से ही उसकी मृत्यु हुई है.
एसआईआर नोटिस में 6 बच्चों की बात से घबराया था अक्षत
मृतक की पहचान नोदापाड़ा गांव के अक्षत अली मंडल के रूप में हुई है. परिवार ने कहा है कि नोटिस में कहा गया था कि उनके बच्चों की संख्या 6 से अधिक है. यह जानकारी गलत थी. इसलिए वह घबरा गये थे. परिजनों ने बताया कि मंडल अकेले रहते थे, जबकि उनके 5 बेटे राज्य के बाहर और विदेश में काम करते हैं.
मृत्यु से 3 दिन पहले मिला था नोटिस, दहशत में थे मंडल
परिवार के एक सदस्य ने कहा कि नोटिस की वजह से उन्हें गंभीर चिंता हुई, क्योंकि वह बेटों की वापसी की व्यवस्था करने और अधिकारियों के सामने पेश होने तथा जरूरी दस्तावेज को लेकर चिंतित थे. नोटिस मिलने के कुछ ही दिनों में वह बीमार पड़ गये. उन्हें सादिखरदियार ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंडल की पत्नी शरीफा बीबी ने बताया कि उनकी मृत्यु से 3 दिन पहले उनको नोटिस मिला था. तब से उनके पति लगातार दहशत में थे.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अक्षत कुमार मंडल के 4 बेटे रहते हैं केरल में
मंडल के 4 बेटे केरल में काम करते हैं. एक सऊदी अरब में रहता है. केरल में रहने वाले बेटों ने 27 जनवरी को होने वाली सुनवाई के लिए वापसी की टिकट ले ली थी. विदेश में रहने वाला बेटा इस सुनवाई में शामिल होने में असमर्थ था. पंचायत प्रधान महाबुल इस्लाम ने आरोप लगाया कि नोटिस में मंडल के बेटों की गलत संख्या ने उसकी चिंता बढ़ा दी थी.
एसआईआर नोटिस के प्रोसेस पर सवाल उठा रहे लोग
अक्षत अली की मौत के बाद इलाके में आक्रोश और अशांति है. लोग एसआईआर नोटिस के प्रोसेस पर सवाल उठा रहे हैं. राज्य युवा कांग्रेस के सचिव यूसुफ अली ने इसे ‘अमानवीय’ करार दिया है. मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों की जवाबदेही तय करने की मांग की है. लोगों ने अपील की है कि नोटिस जारी करते समय अधिक संवेदनशील और मानवीय दृष्टिकोण अपनाएं, ताकि भविष्य में किसी को जानलेवा मानसिक तनाव का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें
नदिया में बीजेपी की परिवर्तन जनसंकल्प सभा में गरजे शुभेंदु अधिकारी, टीएमसी पर लगाये गंभीर आरोप
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर सेना को ऑब्जेक्शन, गवर्नर से की शिकायत
