अब रितुराज होटल का सुपरवाइजर भी अरेस्ट

बड़ाबाजार के जोड़ासांको थानाक्षेत्र स्थित रितुराज होटल में गत गुरुवार रात को लगी भयावह आग की घटना में पुलिस ने अब होटल के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 6, 2025 1:38 AM

कोलकाता. बड़ाबाजार के जोड़ासांको थानाक्षेत्र स्थित रितुराज होटल में गत गुरुवार रात को लगी भयावह आग की घटना में पुलिस ने अब होटल के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शेख मोहम्मद सगीर अली बताया गया है. उसे कोलाघाट में एक गुप्त ठिकाने से पकड़ा गया. पुलिस को जांच में पता चला है कि मछुआ बाजार स्थित उक्त होटल में जो ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था, उसकी देखरेख व उसे स्टोर करने की जिम्मेदारी सगीर की ही थी. अग्निकांड के बाद से वह फरार था.

इस अग्निकांड में कुल 14 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी थी. आग की घटना के बाद होटल के मालिक आकाश चावला और मैनेजर गौरव कपूर को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद होटल के इंटीरियर डिजाइन के ठेकेदार खुर्शीद आलम को अरेस्ट किया गया. सभी से पूछताछ में शेख मोहम्मद सागीर अली का नाम सामने आया. सोमवार को उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया. अबतक इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है